नई दिल्ली (dailyhindinews.com)। शिवपूजन सिंह, प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने अतीक की पत्नी की तलाश में शुक्रवार शाम कौशांबी और प्रयागराज में चार से पांच जगह छापेमारी की। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन () का तो कोई सुराग नहीं मिला लेकिन कौशांबी के सैयद सरावां गांव से एक मकान से हथियारों का जखीरा जरूर मिला।
अतीक अहमद और अशरफ फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। शुक्रवार को उन्हें प्रयागराज से सटे कौशांबी जिले के इलाके में ले जाया गया जहां उनकी निशानदेही पर हथियार मिले हैं। रात में जब अतीक की तबीयत खराब हो गई तो उसे अशरफ के साथ अस्पताल ले जाया गया। अतीक और अशरफ दोनों को हथकड़ियां लगाईं गई थीं। अतीक अहमद और अशरफ को धूमनगंज पुलिस शुक्रवार की शाम करीब 7:54 मिनट पर दो अलग-अलग वाहनों में लेकर निकली।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त असलहों कारतूसों व अन्य सबूतों की बरामदगी के लिए कौशाम्बी की तरफ गयी थी। कुछ जगहों से बरामदगी हुई है। जब धूमनगंज पुलिस संदीपन घाट के पास पहुंची तभी अतीक अहमद ने हाई बीपी और उल्टी की तकलीफ बतायी। पहले पुलिस टीम उन्हें पुरामुफ्ती थाने लाई। उसके बाद दोनों को मेडिकल जांच के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया। अतीक अहमद और अशरफ का एक-एक हाथ एक ही हथकड़ी में बांधा गया था। लेकिन एक सिपाही अतीक अहमद को सहारा दे रहा था।
धूमनगंज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद व अशरफ को सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कस्टडी रिमांड के तहत प्रयागराज के धूमनगंज थाना लायी है। उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और असरफ का धारा 161 के तहत सनसनीखेज बयान पुलिस ने दर्ज किया था। उसी सम्बन्ध में पूछताछ, बरामदगी के लिए 13 अप्रैल गुरुवार देर रात करीब 11:40 बजे से रखा गया है।
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। उसी जानकारी के अनुसार पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कौशाम्बी की ओर ले जाया गया था।मीडिया ने जब पूंछा की असद के एनकाउंटर पर कुछ बोलेंगे तो अतीक अहमद मौन रहा। वहीं अशरफ ने कहा वो अल्लाह की चीज थी अल्लाह ने ले लिया। पुलिस ने अतीक़ का मेडिकल चेक अप करवा कर दोनों को एक ही गाड़ी में बैठकर फिर धूमनगंज थाने वापस ले आयी है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021