मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है। इस मैच के बाद मोहम्मद शमी और सिराज का बीसीसीआई टीवी पर एक इंटरव्यू हुआ। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से कई सारे सवाल पूछे जिसमें विकेट लेने के बाद सिराज के जश्न पर शमी ने ऐसी बात कह दी जो काफी हैरान करने वाली थी।
मोहम्मद सिराज को अक्सर देखा गया है कि विकेट लेने के बाद वह दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जंप लगाकर जश्न मनाते हैं। इस पर शमी ने सिराज से सवाल किया वह ऐसा क्यों करते हैं। इस पर सिराज ने कहा, मैं रोनाल्डो का फैन हूं। इसी कारण विकेट लेने के बाद उसकी तरह जश्न मनाता हूं। मैं ऐसा सिर्फ तभी करता हूं जब कोई बल्लेबाज बोल्ड होता है। वैसे अगर बाउंड्री पर कोई कैच होता है तो नहीं।
सिराज के इस जवाब में शमी ने कहा, मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं। आप एक तेज गेंदबाज हैं और कोशिश करिए की इस तरह के जंप से आप दूर रहें। सिराज शमी की इस सलाह को ध्यान सुने और इस पर अमल करने की बात कही।
शमी खुद एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। वह मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्हें अक्सर देखा गया है कि वह अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत करते हैं ताकि वह चोट से दूर रह सके। क्योंकि तेज गेंदबाजों के लिए चोट एक बड़ी समस्या रही है।
इस एक बड़ा उदाहरण जसप्रीत बुमराह हैं जो चोट के कारण लंबे से टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में शमी ने जो सलाह मोहम्मद सिराज को दी वह निश्चित रूप से काम की है और उम्मीद यह की जाएगी कि सिराज खुद को चोटिल होने से बचाए रखेंगे।