Srinagar Passport Office ने Journalists के लिए आयोजित किया Meditation and Yoga Program

श्रीनगर। वैसे तो मीडिया का काम हर जगह ही चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन कश्मीर में कार्यरत पत्रकारों का काम और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। मीडियाकर्मियों को दिन भर की व्यस्तता में अपने स्वास्थ्य की देखरेख के लिए समय ही नहीं मिल पाता। इस बात को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने एक अभिनव पहल की और पत्रकारों के लिए ध्यान और योगा अभ्यास का सत्र आयोजित करवाया जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रभासाक्षी संवाददाता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद जब हमने साथी मीडियाकर्मियों और पासपोर्ट अधिकारी की राय जानी तो उन्होंने कहा कि आज की भागमभाग भरी जिंदगी में मानसिक तनाव से मुक्ति पाना बहुत जरूरी है।इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में ऊंचाई वाले इलाकों में Heavy Snow Fall, बर्फबारी-शीतलहर से पर्यटकों का मजा हुआ दोगुनाहम आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने उन पत्रकारों के लिए मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला, जो अक्सर तनावपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं। इसके बाद ध्यान एवं योग का कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी मीडियाकर्मियों ने इस पहल की सराहना करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहने का आग्रह किया।