नई दिल्ली: अक्टूबर-नवंबर में भारत में का आयोजन होना है। इस मेगा आईसीसी इवेंट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 5 अक्टूबर से विश्वकप का आगाज होगा। हाल ही में आईसीसी और बीसीसीआई ने इसका शेड्यूल भी जारी किया है। 8 अक्टूबर को भारत अपना पहला वर्ल्डकप का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। हालांकि जब शेड्यूल आया था तो तब तक सिर्फ 8 टीमों ने ही वर्ल्डकप में क्वालिफाइ किया था। 2 टीमों का जब क्वालिफाइ करना बाकी था।बता दें कि जिम्बाब्वे में वर्ल्डकप के क्वॉलिफायर मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दो टीमें भी अब वर्ल्डकप के लिए फाइनल हो गई हैं। श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने विश्वकप के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। श्रीलंका ने पहले ही क्वालिफायर्स में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते क्वालिफाइ कर लिया था। जबकि नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को हराकर यह कारनामा किया है। अब भारत 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के साथ और 11 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भिड़ता हुआ नजर आएगा। आइये सब 10 टीमों के क्वालिफाइ करने के बाद टीम इंडिया के पूरे शेड्यूल पर नजर डालते हैं।वर्ल्डकप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नईभारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्लीभारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबादभारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणेभारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशालाभारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊभारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबईभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाताभारत बनाम नीदरलैंड्स, 11 नवंबर, बेंगलुरुइसके अलावा बात करें टीम इंडिया की तो, फिलहाल रोहित सेना इस वक्त वेस्टइंडीज में है। जहां वह कैरेबियाई टीम के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने वाले हैं। 12 जुलाई से दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच के साथ होने वाली है। इस टूर पर कुछ नए चेहरे भी टीम में देखने को मिलेंगे।