Squash Championship: तनिष्का जैन ने उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया

तनिष्का जैन ने गुरूवार को यहां 78वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप की महिला एकल स्पर्धा के पांच गेम तक चले क्वार्टरफाइनल में उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया।
तनिष्का ने तीन-चार ब्रैकेट की वरीय उर्वशी को 11-9, 5-11, 12-10, 5-11, 11-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इसे भी पढ़ें: I-league football: ट्राउ एफसी ने पंजाब एफसी को 2-0 से हराया
पुरूष और महिला वर्गों में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों – अभय सिंह और जोशना चिनप्पा – ने आसान जीत से अंतिम चार में जगह बनायी।
अनुभवी हरिंदरपाल संधू और वेलावन सेंथिलकुमार भी सेमीफाइनल में पहुंच गये।