तनिष्का जैन ने गुरूवार को यहां 78वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप की महिला एकल स्पर्धा के पांच गेम तक चले क्वार्टरफाइनल में उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया।
तनिष्का ने तीन-चार ब्रैकेट की वरीय उर्वशी को 11-9, 5-11, 12-10, 5-11, 11-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इसे भी पढ़ें: I-league football: ट्राउ एफसी ने पंजाब एफसी को 2-0 से हराया
पुरूष और महिला वर्गों में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों – अभय सिंह और जोशना चिनप्पा – ने आसान जीत से अंतिम चार में जगह बनायी।
अनुभवी हरिंदरपाल संधू और वेलावन सेंथिलकुमार भी सेमीफाइनल में पहुंच गये।