गोविंद चौहान, जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमए स्टेडियम में अपने भाषण की शुरूआत डोगरी में की। इसमें उन्होंने जम्मू के लोगों को खंड मिठे लोक डोगरे बताया। काफी लाइनें डोगरी में बोली गई। इसके बाद पूरे स्टेडियम में मोदी-मोदी की गूंज शुरू हो गई। रैली में आए हुए लोगों ने इसे काफी पसंद किया। उनके इसी अंदाज से लोग भावुक हो गए। क्योंकि देश का पीएम उनकी भाषा में बात की शुरूआत कर रहा था। इसके अलावा पीएम ने अपने भाषण के दौरान उस समय सभी का ध्यान उस छोटी बच्ची पर केंद्रित कर दिया। जब स्पीच को बीच में रोककर उन्होंने कहा कि बच्ची को परेशान मत कीजिए। अगर यहां मेरे पास होती तो मैं बहुत आशीर्वाद देता। लेकिन इस ठंड में बच्ची को परेशान मत कीजिए। दरअसल हुआ ये कि रैली में एक व्यक्ति अपनी छोटी बच्ची को लेकर आया था। भाषण के दौरान उसने बच्ची को दोनों बाजूओं पर उठाया और ऊपर की तरफ कर रहा था। इस दौरान पीएम मोदी का ध्यान बच्ची पर पड़ गया और उन्होंने अपनी स्पीच को रोककर बच्ची के लिए बोला। यह देखकर सब हैरान थे। इससे उन्होंने संकेत दिया कि उनका ध्यान हर तरफ है। उनके ऐसा कहने के बाद बच्ची के पिता ने बच्ची को नीचे कर लिया। उसके बाद पीएम ने अपने भाषण को फिर से शुरू किया।पीएम मोदी की स्टेडियम में रैली शानदार थी। लोग इतने आ गए थे कि स्टेडियम पूरी तरह से भर गया। लोगों ने अलग-अलग जगहों पर लगी एलईडी में पीएम के भाषण को सुना। दरअसल पीएम ने इसी ग्राउंड से दिसंबर 2013 में जनता को संबोधित किया था। उसके बाद अब वर्ष 2024 में एक बाद फिर से इसी ग्राउंड से जनता को संबोधित किया गया है। इस दौरान पीएम ने सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वालों से भी बात की। जोकि रैली के दौरान आर्कषण का केंन्द्र रही। इस दौरान पीएम के अलावा प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी स्टेज पर खूब ठहाके लगाए।