JNU पहुंचा ’72 हूरों’ वाला बवाल, होने जा रही है फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

नई दिल्ली : नैशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान की आने वाली फिल्म ’72 हूरें’ आजकल चर्चा में है। आतंकवाद पर आधारित ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। उससे पहले मेकर्स ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। जेएनयू के बाहर फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं। स्क्रीनिंग का समय दोपहर बाद 4 बजे रखा गया है। जेएनयू में इससे पहले भी तमाम मौकों पर फिल्मों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। अक्सर इसे लेकर विवाद भी होता रहता है। ’72 हूरें’ की स्क्रीनिंग को लेकर भी विवाद से इनकार नहीं किया जा सकता। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी विवाद चल रहा है। सेंसर बोर्ड ने इसके ट्रेलर को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। फिल्म में पवन मल्होत्रा और अमीर बशीर लोड रोल में हैं। कहानी एक आतंकी कैंप के ईर्द-गिर्द घूमती है जहां युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें जिहाद के नाम पर आत्मघाती हमलावर बनाया जाता है। कश्मीर की कुछ पार्टियां इस फिल्म का विरोध कर रही हैं। जेएनयू में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है।फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने जेएनयू में स्क्रीनिंग को लेकर कहा कि जाधवपुर यूनिवर्सिटी समेत कई दूसरे शैक्षिक संस्थानों में भी फिल्म दिखाने की तैयारी है। फिल्म को लेकर डायरेक्टर संजय पूरन सिंह को सोशल मीडिया पर धमकियां भी मिल रही हैं।