समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर 72 स्थित स्मृति वन में पत्रकारों केस्मारक का दौरा किया।
नोएडा मीडिया क्लब (एनएमसी) के पदाधिकारियों ने रविवार को बताया कि यादव ने पूरे स्थल का निरीक्षण किया और स्मारक के निर्माण की सराहना की।
एनएमसी पदाधिकारियों के अनुसार नोएडा मीडिया क्लब ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले वाले पत्रकारों की याद में एक स्मारक का निर्माण कराया है।
एनएमसी पदाधिकारियों के अनुसार यादव ने कहा कि यह स्मारक देश के पत्रकारों को समर्पित एकमात्र स्मारक है और यह कोविड-19 के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद दिलाएगा।
इस स्मारक का विधिवत लोकार्पण दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर होगा। एनएमसी नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के पत्रकारों का एक सामाजिक संगठन है।
इस स्मारक में महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों के नाम दर्ज हैं।