West Indies vs South Africa, 3rd T20: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से पीटकर टी20 सीरीज पर कब्जा किया। विंडीज ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। ब्रैंडन किंग ने 25 गेंद में 36 रन, निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 41 रन और रोमारिया शेफर्ड ने 22 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 221 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रीजा हेंड्रिक्स ने 44 गेदों में 83 रनों की पारी से कैरेबियाई प्लेयर्स के माथे पर शिकन ला दी। राइली रूसो ने भी 21 गेंद में 42 रन बनाए। कप्तान एडन मार्करम ने 18 गेंद में 35 रन बनाए। मार्करम आखिरी ओवर्स में क्रीज पर थे। पूरी कोशिश की मगर 7 रन से पीछे रह गए। साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 213 रन ही बना सका।कौन रहा वेस्टइंडीज की जीत का हीरोरोमारियो शेफर्ड ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने नौवें विकेट के लिए अलजारी जोसेफ के साथ 26 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी की। जोसेफ ने अपने T20I करियर में पहली बार पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को लक्ष्य से दूर ही रखा। WI vs SA टी20 सीरीज का अंत भी एक रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ।दक्षिण अफ्रीका में वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीती है। इससे पहले 2015 में टीम ने SA में टी20 सीरीज अपने नाम की थी। उस टीम से केवल शेल्डन कॉट्रेल और जेसन होल्डर ही हैं जो मौजूदा टीम में शामिल हैं। जीत के बाद ट्रोफी लेकर विंडीज प्लेयर्स ने खूब जश्न मनाया।