नई दिल्ली: 15 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले हैं। 27 फरवरी को चुनाव होंगे और 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। बीजेपी, बीजेडी, टीएमसी समेत कई पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, लेकिन अब भी फैसला नहीं कर पाई है। पार्टी के अंदर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ है। कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे और राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सोमवार को चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन के नाम संभावित उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी को राजस्थान या हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। संख्या बल के हिसाब से दोनों प्रदेशों से कांग्रेस को राज्यसभा की एक-एक सीट मिलेगी। आइए देखते हैं किस पार्टी ने किस राज्य से किसे उम्मीदवार बनाया है…राज्यसभा चुनाव 2024: विभिन्न दलों उम्मीदवारों की सूचीदलराज्यउम्मीदवारकांग्रेसराजस्थानसोनिया गांधीकांग्रेसबिहारअखिलेश प्रताप सिंहकांग्रेसहिमाचलअभिषेक मनु सिंघवीकांग्रेसमहाराष्ट्रचंद्रकांत हंदोरेबीजेपीउत्तर प्रदेशआरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैनबीजेपीमध्य प्रदेशडॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलियाबीजेपीओडिशाअश्विनी वैष्णवबीजेपीबिहारधर्मशिला गुप्ता, भीम सिंहबीजेपीछत्तीसगढ़राजा देवेंद्र प्रताप सिंहबीजेपीहरियाणासुभाष बरालाबीजेपीकर्नाटकनारायण कृष्णासा भंडागेबीजेपीउत्तराखंडमहेंद्र भट्टबीजेपीपश्चिम बंगालसमिक भट्टाचार्यबीजेपीराजस्थानचुन्नीलाल गरासिया, मदन राठौड़टीएमसीपश्चिम बंगालसागरिका घोष, सुष्मिता देव, मो. नदीमुल हक, ममता बाला ठाकुरसपाउत्तर प्रदेशजया बच्चन, रामजी लाल सुमन, आलोक रंजनबीजेडीओडिशादेबाशीष सामंतरे, शुभाशीष खूंटियावाईएसआर कांग्रेसआंध्र प्रदेशगोला बाबू राय, वाईवी सुब्बा रेड्डी, मेदा रघनुाथ रेड्डी