पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे, यात्रियों में मचा हड़कंप

जबलपुर (dailyhindinews.com)। पश्चिम मध्‍य रेलवे के जबलपुर स्‍टेशन पर आज सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया। सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन उनमें दहशत का माहौल बन गया। यात्री अचानक ट्रेन डिरेल होने से आक्रोशित हैं क्योंकि पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं।

ट्रेन हादसा सुबह के करीब पौने 6 बजे की घटना है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर की दूरी पर डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन इंदौर से आ रही थी, लेकिन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ते समय इसकी स्पीड स्लो हुई और यह डिरेल हो गई। डिरेल होने के कारण अभी पता नहीं चले हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब वह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर जा रही थी, तो ट्रेन धीरे-धीरे चल रही थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. सुबह 5.50 बजे यह प्लेटफॉर्म से लगभग 150 मीटर की दूरी पर पटरी से उतर गई।

कुछ दिन पहले जबलपुर संभाग के एक रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन लोहे की छड़ से टकरा गई।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024