हारना कई बार अच्छा होता है… वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद कैसी बातें कर रहे हार्दिक पंड्या

: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज () के खिलाफ टी20 सीरीज हार गई है। भारत को पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज में हार मिली है। की कप्तानी में भारतीय टीम को सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 8 विकेट से हार मिली। 6 साल में यह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली हार है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही होना है। ऐसे में यह हार टीम इंडिया के लिए चेतावनी की तरह है। हार पर क्या बोले हार्दिक पंड्या?सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंटरव्यू में कहा कि किसी को समझाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं आया तो हमने लय खो दी और स्थिति का फायदा नहीं उठा सके। मैंने भी क्रीज पर टिकने के लिए अपना समय लिया, लेकिन निराश हूं कि इसका फायदा नहीं उठा पाया और पारी को समाप्त नहीं कर सका। मेरा मानना है कि हम खुद को चुनौती देंगे। हम बेहतर बनने की कोशिश करते हैं। हमें ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है ग्रुप में लड़के कैसे हैं। हमारे पास यह पता लगाने के लिए पूरा समय है।’मैं प्लानिंग नहीं बनाताहार्दिक पंड्या का कहना है कि वह ज्यादा प्लानिंग नहीं बनाते हैं। कप्तानी में उस समय जो मन करता है वही करते हैं। इसके साथ ही हार्दिक का मानना है कि कई बार हारना अच्छी भी होता है। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा- हारना कई बार अच्छा होता है। पॉजिटिव पॉइंट देखें तो हमने बहुत कुछ सीखा है। जीतना और हारना प्रक्रिया का एक हिस्सा है और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम इससे सीखें। मैं ज्यादा योजना नहीं बनाता हूं और जो भी मेरा मन कहता है मैं उसे करता हूं। एक कप्तान के रूप में मैं इससे अधिक खुश नहीं हो सकता कि युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज में जिम्मेदारी ली।