‘कोई लेटते हुए तो कोई नंगे पांव पहुंचा बागेश्वर धाम…’ खुला दरबार तो दिखी गजब की आस्था

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री का आज यानि बुधवार को एक बार फिर दरबार लगा. बागेश्वर बाबा के दरबार में शामिल होने के लिए भारी संख्या में समर्थक दूर-दूर से पहुंचे हैं. दरबार को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह दिखाई दिया. हालांकि, दोपहर 12 बजे तक समर्थकों के आने का सिलसिला जारी रहा.
बागेश्वर धाम और पहुंचने के लिए लोग तरह-तरह के कष्ट उठा रहे हैं. समर्थक उसे अपनी तपस्या बता रहे हैं. कोई दंडवत हो कर तो कुछ नंगे पांव ही लंबी दूरी तय कर बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. 11 साल का मनमोहन अपनी मां और छोटे भाई के साथ यहां यूपी के मथुरा से पहुंचा है. गढ़ा मेन रोड की दूरी तपती धूप में सड़क पर मनमोहन लेट-लेट कर तय करेगा. उसे लगता है कि उसकी मन्नत ऐसे ही पूरी होगी.
पलवल से पहुंचीं महिलाएं
पलवल से पहुंची महिलाएं नंगे पांव चल रही हैं. इसमें बुजुर्ग महिलाएं भी हैं. उनका कहना है कि घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि के लिए वो बालाजी धाम जा रही हैं. आस्था भगवान में है, इंसान में नहीं.. लेकिन धीरेंद्र शास्त्री पर बजरंग बली की कृपा है, इसलिए उन्हें भी मानती हैं. धीरेंद्र नाश शास्त्री पर अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव ने हाल ही में अंधविश्वाश फैलाने का आरोप लगाया था.
कमलनाथ पहुंचे थे बागेश्वर धाम
नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह अध्यक्ष श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया था. श्याम मानव ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री ढोंग रच रहे हैं. उनके पास कोई सिद्धी नहीं है. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद सियासत गरमा गई है. कई हिंदू संगठन धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आ गए हैं. वहीं, बीजेपी के भी कुछ नेताओं ने भी धीरेंद्र का पक्ष लिया है. हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बागेश्वर धाम जाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था.