लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) से पहले विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. गठबंधन बना लिया है। अब इसमें सबसे बड़ा सवाल प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर उठ रहा है। समाजवादी पार्टी () के नेताओं ने तो राष्ट्रीय अध्यक्ष () को पीएम कैंडिडेट बनाने की मांग भी रख दी। हालांकि सांसद ने इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विपक्षी दलों की इंडिया अलायंस की बैठक से पहले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव के पीएम पद की रेस में शामिल नहीं होने का दावा किया है। यूपी के पूर्व सीएम को देश के प्रधानमंत्र पद का कैंडिडेट बनाए जाने की मांग सपा के नेताओं की तरफ से उठती रही है। हाल ही में प्रवक्ता जूही सिंह ने भी ऐसी मांग जाहिर की थी। अखिलेश के चाचा रामगोपाल यादव ने साफ कर दिया है कि विपक्षी गठबंधन के पीएम पद के लिए सपा की तरफ से दावेदारी नहीं है। इसके बाद से अखिलेश को लेकर लग रहीं अटकलों को विराम मिलता नजर आ रहा है। यादव ने इसके अलावा यह भी कहा कि क्यों गठबंधन में साथ नहीं हैं, यह तो स्पष्ट है। मीडिया इसके बार में खुद सोचे। ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों को मुंबई में हो रही इंडिया गठबंधन की बैठक में अपना स्टैंड क्लियर करना है। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, यह इस बैठक के बाद काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा। साथ ही गठबंधन के दलों के लिए लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को भी तय किया जा सकता है।