नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों से मौसम की ऐसी खबरें सामने आई जिसको सुनकर यही कहा जा सकता है कि आखिर अप्रैल के महीने में हो क्या रहा है। बुधवार कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश हुई तो कई राज्यों में लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान रहे। दिल्ली में सुबह तेज हवा चली तो हिमाचल प्रदेश बर्फबारी हुई। पंजाब, जम्मू, राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई। बिहार और यूपी में भीषण गर्मी से अगले तीन दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है। कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ईद से पहले खरीदारी करने वालों का उत्साह फीका पड़ गया है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दूसरे राज्यों में मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई है।दिल्ली के कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह तेज हवाएं चलीं जिसके कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि गर्मी के प्रकोप से थोड़ी और राहत मिल सकती है। बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह लगातार चौथा दिन था, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया था। बुधवार अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी दिल्ली में गुरुवार व शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बारिश से तापमान में कमी आएगी।भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश इस वक्त भयंकर गर्मी की चपेट में है और अनेक स्थानों पर जबरदस्त लू चलने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालांकि आने वाले एक-दो दिनों में कुछ स्थानों पर लोगों को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम केंद्र ने इसकी जानकारी दी। मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बुधवार को प्रयागराज 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर भीषण तपिश और लू का प्रकोप रहा। इस दौरान मुरादाबाद को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। पिछले कुछ दिनों से हर रात के वक्त भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, अयोध्या, बरेली और मेरठ मंडलों में रात के तापमान में खासी वृद्धि दर्ज की गई। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं जिससे लोगों को तपिश से राहत मिलने की उम्मीद है।बिहार में तीन दिन बाद गर्मी से मिलेगी राहतबिहार के कई जिलों में अगले 3 दिनों तक हीट वेव जारी रहेगी। 22 अप्रैल से हीट वेव कम होनी शुरू होगी। तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। पटना में तापमान करीब 43 डिग्री पहुंच गया है। बिहार के पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल और कई अन्य जिलों में दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, राज्य के बेगूसराय, नालंदा, गया, अरवल, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, खगड़िया और मुंगेर क्षेत्रों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के लिए चार रंग कोड – हरा (किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और सतर्क रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) का उपयोग करता है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, लोगों को गर्मी से बचने के लिए बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हुई बारिशपंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में मंगलवार रात में बारिश हुई है वहीं बुधवार चंडीगढ़ में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के लुधियाना में 13.2 मिमी, पटियाला में 2.5 मिमी, बठिंडा में 5.4 मिमी, फरीदकोट में 8.4 मिमी, होशियारपुर में चार मिमी, जालंधर में तीन मिमी और रूपनगर में 11.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र और पंचकुला में भी हल्की बारिश हुई है। दोनों राज्यों में पिछले दो हफ्तों से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा था।राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का अनुमानराजस्थान के अनेक इलाकों में आंधी चली तथा हल्की बारिश हुई और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 19 मिलीमीटर बारिश सूरतगढ़ में दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 19 मिमी. बारिश सूरतगढ़, गंगानगर में दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद फिर से बादल गरजने, 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी तरह गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहने और दोपहर बाद बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम कार्यालय ने बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी दी थी। शिमला और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे तथा बुधवार की सुबह में कोहरे के कारण दृश्यता घटकर कुछ मीटर की रह गई। समूचे राज्य में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है और जनजातीय बहुल लाहौल और स्पीति का केलांग, राज्य का सबसे सर्द इलाका रहा जहां न्यूनतम पारा शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। क्षेत्र में सबसे ज्यादा 35 मिमी बारिश भुंटर में हुई है। इसके बाद चंबा में 33 मिमी, शिमला में 32 मिमी, सुंदरनगर में 30 मिमी, पालमपुर में 27 मिमी, मंडी और डलहौजी 20-20 मिमी और धर्मशाला में 15.5 मिमी बारिश हुई है। बारिश के कारण रेल सेवा बाधितकश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ईद से पहले खरीदारी करने वालों का उत्साह फीका पड़ गया है। जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण एक रेलवे स्टेशन पर जलभराव के बाद बुधवार को बनिहाल और कश्मीर घाटी के बीच के रेल सेवा को रोक दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हिलार रेलवे स्टेशन पर जलभराव के बाद रेल सेवा रोक दी गई। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर रेल सेवा बंद की गई है। मौसम में सुधार के बाद सेवा बहाल कर दी जाएगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)