अक्सर लोगों को आई डोनेशन या आर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित करने वाली स्नेहलता मरते मरते चार लोगों को जिंदगी दे गई हैं. चोट की वजह से एम्स अस्पताल में भर्ती स्नेहलता की इच्छा थी कि उनके हरेक अंग डोनेट किए जाएं. वह पूर्व में कौन बनेगा करोड़पति खेल चुकी हैं. उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उनका हार्ट, किडनी और कॉर्निया अलग अलग मरीजों को इंप्लांट कराया गया है. वहीं उनका लीवर फौज के आरआर अस्पताल को दिया गया है. जमशेदपुर झारखंड की रहने वाली स्नेहलता चौधरी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रविंद्र अग्रवाल की बहन हैं. रविंद्र अग्रवाल इस समय एम्स में बतौर अतिरिक्त निदेशक तैनात है.
उन्होंने बताया कि स्नेहलता की किडनी, हार्ट और कॉर्निया तो एम्स में ही भर्ती मरीजों को डोनेट किया गया है. वहीं उनका लीवर आरआर अस्पताल को इस्तेमाल के लिए भेजा गया है. इसी प्रकार उनकी दूसरी किडनी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती मरीज को दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले महीने 63 वर्षीय स्नेहलता मॉर्निंग वाक करते समय गिर पड़ी थी. इससे उनके सिर में चोट आई और तब से वह अस्पताल में भर्ती थी. हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें जमशेदपुर से एयरलिफ्ट कर एम्स अस्पताल लाया गया था. यहां 30 सितंबर को डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया था.
कौन बनेगा करोड़पति खेल चुकी थी स्नेहलता
उन्होंने बताया कि स्नेहलता वैसे तो गृहणी थीं, लेकिन सामाजिक कार्यों में उनकी बहुत रुचि थी. वह आई डोनेशन कैंपों का आयोजन कराती थी. लोगों को आर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित करती थी. इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी भाग लिया था. उनकी इच्छा थी कि उनकी मौत के बाद उनके आर्गन भी डोनेट कर दिए जाएं. इसलिए उनकी इच्छा के मुताबिक नेशनल आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन के सहयोग से उनके सारे अंग डोनेट किए गए हैं.
छह महीने में 13 डोनेशन
एम्स अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस समय आर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में अप्रैल से लेकर अब तक कुल 12 डोनेशन एम्स में किए गए हैं. यह आंकड़ा 1994 के बाद सर्वाधिक है. बता दें कि एम्स अस्पताल में आर्गन प्रोक्योरमेंट सर्विस का संचालन न्यूरोसर्जरी के प्रोफेसर डॉ. दीपक गुप्ता की देखरेख में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि देश में इन दिन हर तीसरे मिनट में एक व्यक्ति की मौत केवल सड़क दुर्घटना की वजह से हो रही है. एक अनुमान के मुताबिक हर साल करीब डेढ़ लाख मौतें होती है. लेकिन इनमें से महज 700 आर्गन ही डोनेट हो पाते हैं. इसके लिए जागरुकता की जरूरत है.