मनकाचर में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

दक्षिण सालमारा (असम), 15 मार्च . दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिलांतर्गत मानकाचर थाना क्षेत्र के मानकाचर पूवेर द्वितीय खंड गांव में रात करीब 11 बजे Police ने छापा मारकर एक ड्रग्स तस्कर को भारी मात्रा में नशीली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया.
Police सूत्रों ने आज बताया है कि मानकाचर Police थाना की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव के अजीज अहमद के घर पर छापा मारा और जमीन के अंदर छुपाकर रखे हुए नशीले पदार्थों को बरामद किया. इस संबंध में एक ड्रग्स तस्कर अजीज अहमद (28) को गिरफ्तार कर लिया.
अजीज अहमद पूवेर द्वितिय खंड गांव निवासी अजगर अली का पुत्र बताया गया है. Police ने अजीज अहमद के घर से 2016 एसपीएसएफईएन कैप्सूल बरामद किया, जिसका वजन 1,680 ग्राम है. वहीं 420 ग्राम वजन की 1400 नशीली नाइट्राजेपाम गोलियां और नशीली 20 बोतल कोडीन फॉस्फेट सिरप जिसे बेरीकॉफ कहा जाता है, बरामद किया.
Police ड्रग्स तस्कर अजीज अहमद को मानकाचर थाने ले गई है और आगे की जानकारी के लिए उससे पूछताछ कर रही है. अजीज अहमद के खिलाफ मानकाचर थाने में Police ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. तस्कर अजीज अहमद लंबे समय से नशे का कारोबार चलाकर युवाओं को तबाही की कगार पर धकेल रहा था.
/प्रकाश/श्रीप्रकाश