ग्वालियर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। वहीं, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बेटे के वीडियो पर चुप्पी साध ली है। ग्वालियर में आमसभा के लिए पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर से पत्रकारों ने वीडियो को लेकर सवाल किया तो वह भागने लगे। वहीं, विपक्ष के आरोपों पर जवाब नहीं दिया। बेटे देवेंद्र सिंह तोमर के वीडियो में करोड़ों की लेन देन की बात हो रही है। दरअसल, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का एक वीडियो वायरल है। इसे लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। साथ ही मंत्री नरेंद्र सिंह बैकफुट पर आ गए हैं। वीडियो में करोड़ों रुपए के लेनदेन की चर्चा हो रही है। पहले वीडियो में 100 करोड़ तो दूसरे में 500 करोड़ की चर्चा हो रही है। हालांकि इन वीडियोज की सत्यता की पुष्टि नवभारत टाइम्स.कॉम नहीं करता है। वहीं, वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस शोर मचा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। इसको लेकर कांग्रेस ईडी से लेकर सभी एजेंसियों की जांच की मांग कर रही है। भागते नजर आए तोमरकेंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ग्वालियर में आज बड़ी सभा थी। वह बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के लिए हीरापुर में वोट मांगने आए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की कई रीति नीतियों की चर्चा की। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। सभा को संबोधित करने के बाद जब मीडिया ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनके बेटे के देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के वायरल वीडियो को लेकर चर्चा करनी चाही तो वे कन्नी काटते रहे। सवाल पूछने पर मीडियाकर्मियों वह कन्नी काटते रहे। पत्रकारों ने जब सवाल किया तो वह गाड़ी की तरफ माइक हटाते हुए निकल गए। कैमरा को देखकर वह पीछे की ओर पलटे भी नहीं। उन्होंने इन सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी पर बैठकर निकल गए। कांग्रेस हमलावरकांग्रेस नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो को लेकर अटैकिंग मोड में है। राहुल गांधी अपनी सभाओं में पूछ रहे हैं कि आपने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो को देखा क्या। साथ ही वह पूछ रहे हैं कि मोदी जी इसकी जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं। हालांकि यह साफ है कि बेटे के वीडियो की वजह से नरेंद्र सिंह तोमर बैकफुट पर आ गए हैं।