अस्थाई तौर पर खोले गए सिंघु और टिकरी बॉर्डर, दिल्ली -NCR के लोगों को मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली: शनिवार शाम होते- होते दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर से राहत भरी खबर आई है। दरअसल किसानों के दिल्ली कूच के कारण दोनों बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया था। जिसे आज शाम को अस्थाई तौर पर खोल दिया गया है। पुलिस ने सड़क पर एक तरफ से आवाजाही शुरू करवा दी है। बता दें कि किसान आंदोलन के कारण बॉर्डर को सील कर दिया गया था। जिसकी वजह से वहां से लोगों को बॉर्डर पार करने में काफी मुश्किल हो रही थी। गाड़ियों को कुछ किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाता था। ऐसे में अब आज शाम को बॉर्डर के खुलने से दिल्ली के लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि किसानों ने शुक्रवार को ही ऐलान किया था कि वो 29 फरवरी तक दिल्ली कूच नहीं करेंगे। जिसके बाद पुलिस ने आज शाम को लोगों को थोड़ी सी राहत दी है।