बाबा महाकाल की शरण में सिंगर शान, फैमिली संग भस्मआरती में लिया हिस्सा, Video

उज्जैन: बॉलीवुड सिंगर शान धार्मिक माहौल में रंगे नजर आए. वे अपनी फैमिली संग बाबा महाकाल की भस्मआरती में शामिल होने पहुंचे जहां उन्होंने दिव्य आरती का नजारा अपनी फैमिली के साथ लिया. उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान के कई सारे वीडियोज सामने आए हैं जिसमें सिंगर भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. शान ने अपनी मखमली आवाज के जादू से देश के करोड़ों फैंस का दिल जीता है.

बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक शान, बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए जहां उन्होंने मंदिर परिसर में ही कर्पूर गौरम करुणावतारं मंत्र गाकर सुनाया. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद शान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे पहली बार बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आए हैं. उनकी अभिलाशा काफी समय से थी और अब जाकर उन्हें भोलेनाथ के दिव्य दर्शन प्राप्त हुए हैं.

सिंगर ने आगे कहा कि वे बाबा महाकाल का दर्शन पाकर काफी खुश हैं. भस्म आरती में भगवान के दर्शन ने उनके मन में सकारात्म ऊर्जा जगा दी है. इसे शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है. लेकिन सिंगर ने शिव शंकर से जगत के कल्याण और सभी की सलामती के लिए प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut Looks: कभी वेस्टर्न लुक तो कभी भारतीय नारी, बॉलीवुड की क्वीन का हर अंदाज है अनोखा

सादगी भरे अंदाज में नजर आए शान

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे बॉलीवुड सिंगर शान ने भस्मआरती पूरी करने के बाद उज्जैन के पकवानों का भी जायका लिया. उन्होंने नाश्ते में पोहे व जलेबी का लुत्फ उठाया. सिंगर ने वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं लिया और वे आम इंसान की तरह इस दौरान नजर आए. उन्होंने पुजारियों का सानिध्य प्राप्त किया और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. शान इस दौरान अपनी फैमिली के साथ पहुंचे हुए थे. उन्होंने इस समय को भगवान की भक्ति में लगाया और वे ऐसा कर के काफी प्रफुल्लित और आनंदित भी नजर आए.

ये भी पढ़ें- मां दुर्गा के रूपों से सजी ये फिल्में आपकी नवरात्रि को बनाएंगी और भी भक्तिमय, देखें और हो जाएं लीन

भिखेरा अपनी आवाज का जादू

बॉलीवुड सिंगर शान को दुनिया उनकी मखमली आवाज के लिए जानती है. उन्होंने इस खास मौके पर अपनी आवाज का जादू भिखेरा और गाने भी सुनाए. उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और 2 घंटे परफॉर्म किया. शान के गाने सुन लोग मंत्रमुग्ध नजर आए और लोगों ने डांस भी किया. बॉलीवुड सिंगर की बात करें तो साल 1999 में उन्होंने प्यार में कभी कभी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उदित नारायण से मेल खाती आवाज को लोगों ने पसंद किया और सिंगर ने अपने गायकी के सफर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछली बार उन्होंने सलाम वीकली फिल्म में गाना गाया था.