दिल्ली की सीमाओं पर हरियाणा और पंजाब के किसान बीते दो दिनों से डटे हुए है। इसके अलावा हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में किसान मौजूद है, जो जमकर बवाल मचा रहे है। इस कारण हरियाणा से आने और जाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर सख्त सुरक्षा है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हरियाणा से दिल्ली जाने वालों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। किसान की प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर को बंद कर दिया है। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पहरेदारी के बीच ट्रैफिक की आवाजाही की जा रही है।