US Open से बाहर हुई Simona Halep, अस्थाई डोपिंग के कारण हुआ निलंबन

न्यूयॉर्क। सिमोना हालेप को अस्थाई डोपिंग निलंबन के कारण सोमवार को अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
अमेरिकी टेनिस संघ ने घोषणा की कि दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हालेप का नाम टूर्नामेंट के ड्रॉ डाले जाने पर स्वत: ही हटा दिया गया।
फ्लशिंग मीडोज पर 28 अगस्त से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन के महिला एकल ड्रॉ मे हालेप की जगह टेलर टाउनसेंड को शामिल किया गया है।
अस्थाई निलंबन के दौरान कोई भी खिलाड़ी किसी मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता है।
‘इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी’ के अनुसार हालेप को पिछले साल के अमेरिकी ओपन में प्रतिबंधित पदार्थ रॉक्सडस्टैट के सेवन के लिए पॉजिटिव पाया गया था।
हालेप पर उनके ‘एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट’ में अनियमितताओं के कारण मई में दूसरे डोपिंग अपराध का आरोप लगाया गया था।