नई दिल्ली : चांदी की कीमतों () में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू वायदा बाजार में यह 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे ट्रेड करती दिखी। वहीं, सोने की कीमत (Gold Price Today) में मंगलवार शाम तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.41 फीसदी या 246 रुपये बढ़कर 60,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.36 फीसदी या 214 रुपये बढ़कर 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने की वैश्विक कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली। वहीं, चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट दिखी।चांदी की कीमतों में गिरावटसोने से इतर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार शाम गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.74 फीसदी या 558 रुपये गिरकर 74,901 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।सोने का वैश्विक भावसोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार शाम तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.28 फीसदी या 5.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1997.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.24 फीसदी या 4.85 डॉलर की बढ़त के साथ 1987.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।चांदी का वैश्विक भावचांदी की वैश्विक कीमतों में मंगलवार शाम गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी की वायदा कीमत 0.91 फीसदी या 0.23 डॉलर की गिरावट के साथ 25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.08 फीसदी या 0.27 डॉलर की गिरावट के साथ 24.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।