श्रेयस अय्यर हुए IPL से आउट तो ये खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान, KKR के पास हैं 3 विकल्प

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट चुकी है। आईपीएल के इस नए सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत भी कर दी है। हालांकि इससे पहले लीग की धाकड़ टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए हैं। अय्यर को पीठ में चोट में लगी जिसके कारण वह आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी में के लिए भी नहीं उतर पाए थे। इस चोट के कारण है वह अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं आईपीएल के आगामी सीजन से पहले वह पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं यह कहना भी मुश्किल बताया जा रहा है। ऐसे में अय्यर का चोटिल होना केकेआर के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी गई है। ऐसे में अगर अय्यर केकेआर के लिए आईपीएल 2023 में मैदान पर नहीं उतरते हैं तो कौन से ये तीन खिलाड़ी हैं जो कप्तानी संभाल सकते हैं।टिम साउदीश्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी केकेआर की कमान संभाल सकते हैं। साउदी को कीवी टीम की कप्तानी का भी अनुभव है। वह कई मौकों पर नियमित कप्तान की जगह न्यूजीलैंड की कमान संभाल चुके हैं। साउदी को इंडियन प्रीमियर लीग में अलग-अलग टीमों के लिए खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। इस लीग में वह अब तक कुल 52 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 45 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में अय्यर की जगह केकेआर के कप्तान के तौर पर साउदी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। आंद्रे रसेलवेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी अय्यर की जगह केकेआर की कप्तानी संभाल सकते हैं। रसेल केकेआर के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। वह लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हैं। रसेल ने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी खूब धमाल मचाया है। ऐसे में अगर अय्यर की जगह रसेल को कप्तानी दी जाती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। रसेल आईपीएल में अब तक कुल 98 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2035 रन बनाने के अलावा 89 विकेट भी अपने नाम किए।नितीश राणा इसके अलावा नीतिश राणा भी कप्तानी का एक विकल्प हो सकते हैं। नितीश भी केकेआर के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं। इसके अलावा उन्हें घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव भी है। केकेआर में लंबे समय से जुड़े होने के कारण वह उन्हें टीम की अच्छी समझ भी है। वह इस लीग में अब तक कुल 91 मैचों में 2181 रन बना चुके हैं। केकेआर का स्क्वाड-श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा , सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन।