पेन ड्राइव दिखाते हुए कुमारस्वामी बोले- कांग्रेस के भ्रष्टाचार के सबूत मेरी जेब में है, वक्त आने पर करूंगा जारी

कर्नाटक में किसी वक्त में मिलकर सरकार बनाने वाली दो राजनीतिक पार्टियों में इन दिनों जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस के ताज वेस्ट एंड को लेकर पूर्व सीएम कुमारस्वामी पर सवाल उठाने के बाद अब जेडीएस नेता ने पलटवार किया है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के सबूत उनकी जेब में हैं। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते समय एक पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा कि मैं (सबूत) अपनी जेब में रखता हूं।
इसे भी पढ़ें: Kharge ने कांग्रेस नेताओं से एकजुट होने, पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया
पत्रकारों से बात करते हुए जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं किसी भी समय इसे जारी कर सकता हूं, आप चिंता क्यों करते हैं? बिना किसी उचित जानकारी के मैं कुछ भी जारी नहीं करूंगा। कैसे एक जिम्मेदार मंत्री अधिकारियों की पोस्टिंग के लिए पैसा इकट्ठा किया – सब कुछ यहाँ है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Pawar Pariwar में खींचतान और Eknath Shinde खेमे में बेचैनी बढ़ाकर BJP मुस्कुराई
अपने ऊपर कांग्रेस पार्टी के ‘ताज वेस्ट एंड’ ट्वीट पर जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि मैं उन लोगों से स्पष्टीकरण लेना चाहता था जिन्होंने मेरे वेस्ट एंड में रहने के मुद्दे पर ट्वीट किया था कि क्या उन्हें भुगतान करने के लिए कोई बिल मिला है…वे अपना सिर क्यों खुजला रहे हैं। मैं भिखारी नहीं हूं, हम भी मेहनत से कमाने वाले लोग हैं। मेरे लिए उन लोगों को जवाब देना जरूरी नहीं है।