‘माफी मांगनी चाहिए, अगर नहीं मांगतीं तो ये उनका कल्चर’, लोकसभा में महुआ मोइत्रा ने ऐसा क्या कहा जो मच गया हंगामा

नई दिल्ली : लोकसभा में मंगलवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के कथित तौर पर अपशब्द का इस्तेमाल करने पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी सदस्यों ने उनसे माफी मांगने की मांग की। पीठासीन अधिकारी भतृहरि महताब ने हंगामा कर रहे बीजेपी सदस्यों को ये कहकर शांत कराने की कोशिश की कि जो भी आपत्तिजनक शब्द मिलेंगे उन्हें कार्यवाही के रेकॉर्ड से निकाल दिया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने भी कहा कि महुआ मोइत्रा को माफी मांगनी चाहिए।मोइत्रा ने अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को लेकर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, ये सवाल उठाया जा रहा है कि महुआ के पीछे कौन है। मैं सत्य के साथ हूं।’ महुआ ने शायराना अंदाज में अपने भाषण को खत्म किया कि दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ और मैं एक सच को लेकर शाम तक बैठा रहा। हालांकि, महुआ का भाषण खत्म होने के बाद जब के. राममोहन नायडू अपनी बात रख रहे थे तभी टीएमसी सांसद अचानक अपनी कुर्सी से उठीं और सत्ता पक्ष के किसी सदस्य के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। बीजेपी सदस्य महुआ की तरफ से माफी की मांग पर अड़ गए। हंगामा बढ़ता देख संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर टीएमसी नेता से बात करेंगे। जिस तरह का शब्द सुनने में आया है, उसे लेकर सदस्य को माफी मांगनी चाहिए। लेकिन मैं ये उन पर छोड़ता हूं। अगर वह माफी नहीं मांगती हैं तो ये उनकी संस्कृति को दिखाता है। जोशी के बयान के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई।