Shivraj Singh On Damoh Incident: मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में कोचिंग सेंटर में हिंदू बच्चियों के फोटो में चेहरे पर हिजाब लगाने पर बड़ा बयान दिया है. सीएम चौहान ने कहा कि कल उन्हें पता चला, दमोह के एक स्कूल में बेटियों को सिर पर कुछ बांधकर ही आने का नियम बताया गया था. शिवराज ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भारत का विभाजन कराया उसकी कविता पढ़ाई जा रही थी. सीएम ने कहा कि मैं सबसे पहले सावधान कर रहे हूं कि मध्य प्रदेश में ऐसी हरकतें नहीं चलेगी.
प्रधानमंत्री के द्वारा जो नई शिक्षा नीति लागू की गई है वहीं शिक्षा नीति लागू होगी. उसके खिलाफ अगर कोई दूसरी चीज स्कूल में पढ़ायेगा या किसी बेटी को सिर पर स्कॉर्प या कोई दूसरी चीज बांधकर आओ. इसके लिए मजबूर करेगा तो वैसे स्कूल मध्यप्रदेश में चल नहीं पाएगा. यह मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे. शिक्षा नीति के हिसाब से यहां शिक्षा देने का काम होगा.