Shivpuri News: गैस विस्फोट कांड में तीसरे युवक की मौत, कोलारस विधायक ने साधा प्रशासन पर निशाना

Shivpuri Gas Blast Incident: शिवपुरी जिले में हुए गैस विस्फोट कांड में तीसरे युवक की भी मौत हो गई। यह हादसा रिहायशी इलाके में हुआ था। सत्ताधारी दल से जुड़े कोलारस विधायक ने प्रशासन पर निशाना साधा है।