Shivpuri: सैकड़ों गौवंश मृत मिलने पर सरकार की फजीहत, दो अफसरों पर गिरी गाज, वेतनवृद्धि रोकने के नोटिस

करैरा से कुछ ही किमी दूर जुझाई की वन विभाग की नर्सरी में एक सैकड़ा से अधिक गोवंश के शव मिले थे। यह शव छह महीने तक पुराने थे जिससे साफ था कि इन्हें लंबे समय से यहां फेंका जा रहा है।