शादी टूटने पर पहली बार बोले शिखर धवन, बताया क्यों हुआ उनका तलाक

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अपने बिंदास अंदाज के लिए जानें जाते हैं। हालांकि वह अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के ट्रेनिंग कैंप के साथ जल्द ही जुड़ने वाले हैं। धवन पंजाब के इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2023 से पहले शिखर धवन ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने क्रिकेटिंग करियर, फ्यूचर प्लान और निजी जीवन से जुड़ी कई मुद्दों पर खुलकर बात की जिसमें पत्नी के साथ उनका तलाक क्यों हुआ यह भी बताया।शिखर धवन से जब आयशा मुखर्जी से तलाक पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘शादी का टूटने में मेरी गलती रही है। तलाक का मुद्दा अभी कोर्ट में है। शादी नहीं चल पाई इसमें मैं फेल हुआ। मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था।’उन्होंने कहा, ‘फिल्हाल मेरे तलाक का केस चल रहा लेकिन इसके बाद, जब यह सुलझेगा और मुझे शादी करनी होगी कि उस वक्त मैं अब अधिक समझदार होउंगा। जब मैं प्यार पड़ा तो मैंने कुछ रेड फ्लैग्स होते हैं वो मैं देख नहीं पाया लेकिन अब अगर ऐसा होगा तो मैं उन रेड फ्लैग्स को समझ लूंगा और उससे दूर ही रहूंगा।’धवन ने कहा, ‘शादी मेरे लिए एक बाउंसर था जो मेरे सर पर जा लगी और चारों खाने चित कर गई। अब गलती हो गई। इंसान से ही गलती होती है। गलती करके ही हम सीखते हैं और आगे हम अब दूसरों को भी इससे सीख लेने के कह सकता हूं।’बता दें कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की साल 2012 में शादी हुई थी। आयशा पहले से शादीशुदा थी और उनके बच्चे भी थे। हालांकि इसके बावजूद धवन शादी की। उन दोनों का 2014 में एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर रखा। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक यह खबर सामने आई कि वे तलाक लेने वाले हैं।शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की जोड़ी काफी शानदार थी। आयशा अक्सर धवन का मैच देखने स्टेडियम जाया करती थीं। हालांकि खटपट के बाद दोनों 2020 में एक दूसरे से अलग रहने लगे। धीरे-धीरे अनबन इतना अधिक बढ़ गया कि तलाक की नौबत आ गई।शिखर धवन के बेटा जोरावर फिलहाल अपनी मां के साथ रहता है। हालांकि वह बीच-बीच में अपने बेटे से मिलने के लिए जाते रहते हैं।