‘वो देख पा रही है और बात कर रही है’, दिल्ली एसिड अटैक की पीड़िता के परिवार का बयान

नई दिल्ली: दिल्ली में तेजाब हमले का शिकार हुई 17 वर्षीय पीड़िता के परिवार ने गुरुवार को कहा कि उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित नहीं हुई है और डॉक्टरों के अनुसार उसके चेहरे पर आए जलने के घाव भी समय के साथ भर जाएंगे। पश्चिम दिल्ली के में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली छात्रा पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश युवकों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया था।

सफदरगंज हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

पीड़िता के करीबी रिश्तेदार ने कहा कि वह अब भी सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में है। उन्होंने कहा, “अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि चेहरे पर आए जलने के घाव ठीक हो जाएगी, लेकिन इसमें समय लगेगा।” हमले में लड़की की आंखों के भी प्रभावित हुई हैं। इस हमले की योजना कथित तौर पर उसके पड़ोसी सचिन अरोड़ा ने बनाई थी।

उन्होंने ने कहा, “उसकी देखने की शक्ति प्रभावित नहीं हुई है। वह देख पा रही है और बात कर रही है।” उन्होंने कहा कि हमले में अरोड़ा की संलिप्तता के बारे में पता चलना उनके लिए “चौंकाने वाला” था।

लोगों में आक्रोश

पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और उसके दो दोस्तों-हर्षित अग्रवाल (19) और विरेंदर सिंह (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा पर तेजाब हमले से दिल्ली के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है और प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में तेजाब की उपलब्धता पर सवाल उठने लगे हैं। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमले में इस्तेमाल तेजाब एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा गया था और अरोड़ा ने ई-वॉलेट के जरिये भुगतान किया था।