पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. जहां शरद यादव का पैतृक गांव आंखमऊ जो कि नर्मदापुरम जिले में है. वहीं, उनकी बेटी सुभाषिनी और बेटे शांतनु में मुखाग्नि दी. हालांकि, इससे पहले पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. दरअसल, दोपहर करीब 12:30 बजे चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए पार्थिव देह को राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल लाया गया.
यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जन सैलाब भी उमड़ पड़ा.
नई दिशा देने वाले नेता के रूप में सदैव याद आयेंगे- CM
मध्यप्रदेश के लाल, श्रद्धेय स्व. शरद यादव जी के पार्थिव शरीर के भोपाल पहुंचने पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने कार्यों एवं विचारों से गरीबों एवं असमर्थों के जीवन को नई दिशा देने वाले समर्पित सक्षम नेता के रूप में वे सदैव याद आयेंगे। ॐ शांति! pic.twitter.com/8UmtyJEccJ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 14, 2023
दिग्विजय बोले- शरद यादव का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति
दरअसल, आज दोपहर 3 बजे पार्थिव देह भोपाल एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव आंखमऊ पहुंची. जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी आंखमऊ तक साथ आए. दिग्विजय सिंह ने जब नर्मदा परिक्रमा की थी, उस वक्त शरद यादव भी उनकी परिक्रमा में शामिल हुए थे. वहीं, TV9 भारतवर्ष में दिग्विजय सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि मेरे शरद यादव से सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते रहें हैं. भारत की राजनीति के लिए ये बड़ी क्षति है. वही मेरे लिए उनका जाना व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें.
शरद यादव के बताए संघर्ष के रास्ते पर चलेगी पार्टी- VIP प्रमुख
इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी शरद यादव को अंतिम विदाई देने शनिवार को आंखमऊ गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने दिवंगत नेता शरद यादव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें अंतिम विदाई दी. अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद सहनी ने शरद यादव के साथ अनुभव को याद किया. उन्होंने कहा कि उनके बताए गए संघर्ष के रास्ते पर आज भी उनकी पार्टी चल रही है और आगे भी चलेगी.