Shajapur: चार माह से नहीं मिला जीपीएफ का पैसा, अपने ही विभाग की अनदेखी से परेशान महिला ने कराया मुंडन

शाजापुर में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को चार महीने से जीपीएफ का पैसा नहीं मिला है। वह दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर है। अब उसने सिविल सर्जन के नाम पर मुंडन करा लिया है।