
डिलीट होंगे 1.5 अरब ट्विटर अकाउंट्स
दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने 1.5 अरब ट्विटर अकाउंट्स को डिलीट करने का फैसला किया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि जल्द ही उन 1.5 अरब अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा, जो वर्षों से एक्टिव नहीं है। उन अकाउंट्स को डिलीट कर स्पेस क्रिएट किया जाएगा। ट्विटर जल्द ही 1.5 अरब खातों के नाम अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का काम शुरू कर देगा। इस लिस्ट में वो अकाउंट हो सकते हैं, जिन्होंने लंबे वक्त से कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं किया है। ये वो अकाउंट होंगे, जो लंबे वक्त से लॉगइन तक नहीं हुए हैं। इन अकाउंट को इनएक्टिव मानकर ट्विटर उन्हें डिलीट करने जा रहा है।
सोमवार से फिर शुरू होगी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस
ट्विटर सोमवार से अपनी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को फिर से शुरू करने जा रहा है। ट्विटर ने रविवार को यह जानकारी दी है। ट्विटर ने कहा कि वह 12 दिसंबर से अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा (Twitter Blue Tick ) फिर से शुरू करेगा। इसकी कीमत एंड्रॉइड यूजर्स के लिए 8 डॉलर और आईफोन यूजर्स के लिए 11 डॉलर प्रति माह होगी। मस्क ने आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा की कीमत 8 डॉलर से बढ़ाकर 11 डॉलर कर दी है।