सीनियर आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना होंगे एमपी के नए डीजीपी

भोपाल (dailyhindinews.com)। मध्यप्रदेश सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को पुलिस महनिदेशक के पद पर नियुक्त किया है। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इससे पहले प्रदेश के गृह विभाग ने 23 नवंबर की रात को डीजीपी के पद पर सीनियर आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं।

आईपीएस कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना वर्तमान में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। वे मध्यप्रदेश के 32वें डीजीपी होंगे। आदेश के मुताबिक मकवाना आगामी एक दिसंबर को प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। वे वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे। मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यूके और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। संभावना है कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही कैलाश मकवाना विधिवत पदभार ग्रहण करें। कैलाश मकवाना पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यकाल में लोकायुक्त के डीजी थे।

मकवाना को प्रदेश के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में गिना जाता है। 2022 में उन्हें विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था। उस दौरान उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद महाकाल लोक कॉरिडोर की जांच शुरू होने पर उन्हें वहां से हटाकर एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में चेयरमैन बना दिया गया था।

कैलाश मकवाना पूर्व में मुरैना, जबलपुर, मंदसौर, बैतूल आदि जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग होने से पहले कैलाश मकवाना मंदसौर, बस्तर, बैतूल और दंतेवाड़ा जैसे जिलों के एसपी भी रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर भी हुई थी। वे सीआईडी इंटेलीजेंस में एडीजी के पद पर भी रह चुके है। शिवराज सरकार में भी कैलाश मकवाना कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024