Sehore Weather: सावन की बारिश ने दी गर्मी से राहत, किसानों के चेहरे खिले, मुरझाई सोयाबीन में आई जान

Sehore News: वर्षा से किसानों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि अंचल में किसान कई दिनों से आसमान की तरफ टकटकी लगाकार वर्षा का इंतजार कर रहे थे। इसकी कमी के चलते सोयाबीन सहित अन्य फसलें मुरझा रही थीं।