Sehore: अचानक एक के बाद एक गायों ने तोड़ा दम, पूरे गांव में मच गया हड़कंप

सीहोर में गायों की हो रही मौत से हड़कंप मच गया है। ग्राम माली बाया में अचानक ही गायों की तबीयत खराब होने लगी और गायों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। मामला पॉइजनिंग का लग रहा है। ग्रामीणों ने मृत गायों को दफनाया।