रांची: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर मांडर में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। मोटरसाईकिल से आए तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। जिसके कारण उनका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। लेकिन अपराधियों की आवाज भी कैद हो चुकी है। लूटपाट के क्रम में वे दुकानदार और वहां मौजूद स्टाफ को भी गाली दे रहे हैं। जबकि हथियार के खौफ के कारण दुकानदार और उनके सहयोगियों ने खुद सारे कीमती गहने और कैश अपराधियों के हवाले कर दिया। हेलमेट उतारने के आग्रह पर अपराधियों ने हथियार दिखायामांडर के ख्रिस्त कॉलोनी मोड़ स्थित शंकर ज्वेलर्स में इस लूटपाट की पूरी घटना को अंजाम दिया गया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोपहर 2 बजकर 23 मिनट पर दो अपराधी अंदर प्रवेश करते है। दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। एक अपराधी पीले रंग और दूसरे ने ब्लू रंग का शर्ट पहने था। दुकान में हेलमेट पहन कर प्रवेश करने पर दुकानदार की ओर से हेलमेट उतारने का आग्रह किया जाता है। जिसके बाद कुछ क्षण के लिए दोनों युवक हेलमेट उतारने का नाटक करते हैं। लेकिन कुछ ही क्षण में वे अपने असली रूप में आ जाते है। दोनों हेलमेट खोलने की जगह पिस्तल निकाल लेते है। इस दौरान दुकानदार बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन हथियार देखकर डर जाता है। इस बीच अपराधी अपने साथ लाए एक बैग को दुकानदार को देते है। उस बैग में सारे जेवरात भरने का निर्देश देते है। जिस वक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा था, उस वक्त दो ग्राहक पहले से कुछ खरीदारी करने आए थे। अपराधी उन्हें हथियार का भय दिखाकर चुपचाप बैठ जाने को कहते है। साथ ही दोनों अपराधियों को मोबाइल काउंटर पर रखने का निर्देश देते है। लूटपाट की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरारइस दौरान दोनों अपराधी हथियार के बल पर सारे कीमती गहने को जल्दी-जल्दी बैग में रखने का निर्देश देते है। साथ ही लगातार गाली देते रहे है। वहीं दुकानदार को तिजोरी खोलने का निर्देश देते है। एक अपराधी काउंटर में रखे सारे गहने को रखने का निर्देश देता है। जबकि दूसरा अपराधी जल्दी जल्दी तिजोरी में रखे जेवरात को बैग में भरता है। इस दौरान दुकानदार लगातार आग्रह करता है कि अपराधी गोली नहीं चलाए। पांच-सात मिनट में ही अपराधी लूट की पूरी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटीप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से दुकान मालिक अभय सोनी पूरी तरह से भयभीत है। फिलहाल वे कुछ भी बताने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। दो अपराधियों ने दुकान के अंदर प्रवेश कर पूरी घटना को अंजाम दिया। जबकि तीसरा अपराधी बाहर नजर रखे हुए थे।