
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ऐक्शन में आ गई है। वह कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए हर एहतियाती कदम उठाने लगी है। इसी दिशा में उसने अब नाक से दी जाने वाली वैक्सीन को हरी झंडी दी है। नेजल वैक्सीन को नाक के जरिये स्प्रे करके दिया जाता है। इसमें बाजू पर टीका लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी दो खुराक दी जाती है। यह खबर ऐसे समय आई है जब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने देश में कोरोना के हालातों का जाजया लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोल चुके हैं कि कोरोना की महामारी खत्म नहीं हुई है। कोरोना रूप बदल-बदलकर सामने आ रहा है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है।