
अरुणाचल में 9 दिसंबर को हुई झड़प की खबर सोमवार शाम मीडिया में फ्लैश हुई और उसके 24 घंटे बाद इस वीडियो का वायरल होना संयोग है या सच्चाई, कोई दावा नहीं कर सकता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर माहौल ‘मौजी’ हो चला है। मंगलवार देर रात तक लोग व्हाट्सएप ग्रुप पर भी यह वीडियो शेयर करते रहे। ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो देखते ही लोग लिखने लगे, ‘चीनियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। जिनपिंग ने इन…. को पराक्रमी भारतीय सेना के सामने झोंक दिया। हमारी सेना ने इन चीनियों की डंडे से गजब पिटाई की।’
झड़प वाले वायरल वीडियो में क्या है
कुछ देर के लिए आप भी दिन और तारीख को इग्नोर करके वीडियो देखिए तो नजारा दिलचस्प दिखाई देगा। बड़ी संख्या में चीनी सैनिक दिखाई देते हैं और भारतीय जांबाज उन्हें कंटीले तारों से लपेट देते हैं। भारतीयों की पोजीशन थोड़ी ऊंचाई पर दिखाई देती है जिसका फायदा भी मिलता है। भारतीय सैनिक पूरे समय चीनियों पर हावी दिखते हैं। एक सिख जवान के कहने पर चीनियों पर लाठियां बरसने लगती हैं। कुछ देर तक जवानों ने मुंह से चेतावनी दी थी, लेकिन चीनी सैनिक नहीं माने तो वे लाठियों से सबक सिखाने लगे। लाठी की आवाज भी वायरल वीडियो में सुनी जा सकती है। एक दर्जन से ज्यादा लाठियां पड़ती देख चीनी दबे पांव पीछे भागने लगते हैं। दिलचस्प यह है कि सोशल मीडिया के वीडियो में कई गालियां भी हैं, पर लोग मौज से उसे सुनकर आनंद ले रहे हैं।
कुछ ही देर में चीनी सैनिक भाग चलते हैं। थोड़ी दूर जाने के बाद चीनी वहां से ललकारते हैं तो भारतीय सैनिक उन पर गरजते हुए तालियां बजाते हैं। इस दौरान एक बार फिर उसी सिख जवान की आवाज सुनी जाती है जो सैनिकों को शांत करते हुए पीछे हटने को कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूरी रात यह वीडियो वायरल होता रहा।
चीन पर भारत के पराक्रम का आनंद देखिए
एक पत्रकार ने लिखा, ‘दिन, तारीख, महीना स्पष्ट नहीं है। फिर भी चीनी सेना पर भारतीय पराक्रम को देखने का आनंद पूरा मिलेगा।’ हिंदी और पंजाबी न समझने वाले विदेशी भी वीडियो देख खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए। एक थिंक टैंक की प्रमुख Velina Tchakarova ने भारत और चीन के झंडे के साथ लिखा कि द्विपक्षीय समझौते के तहत 1996 से दो परमाणु संपन्न देश सैन्य तनाव रोकने के लिए कुछ इस तरह से फाइट करते हैं। देवेश पांडे ने लिखा, ‘जमकर चले बल्ले, चीनी बने भीगी बिल्ली’ #TawangClash #ArunachalPradesh #ViralVideo #IndianArmy ट्रेंड करता रहा। Dr Gill ने लिखा, अगर आप पंजाबी समझते हैं तो यह गोल्ड है।