मध्यप्रदेश के खंडवा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शराबी ने सोते वक्त दूसरे शराबी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक का नाम जगदीश है. वह जामन्या खुर्द का रहने वाला बताया जाता है.
खंडवा के नए बस स्टैंड पर सुबह में सिर कुचली लाश मिली थी. मृतक के सिर में गंभीर चोट लगी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान हुई. उसका नाम जगदीश है. बताया जा रहा है कि पुलिस को पहले आरोपी के बारे में पता नहीं चला था. उसका पता लगाने के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक पूनमचंद (यादव) के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था़.
दोनों शराब पीने के आदी थे
सबसे पहले पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके पर लोगों से विस्तृत पूछताछ की. इसके बाद सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकाला. फिर पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक जगदीश और मनोज बलाई दोनों साथ में पन्नी बीनने का काम करते थे. दोनों शराब पीने के आदी थे. दोनों के शराब पीकर आपसी विवाद की बात सामने आई.
आरोपी ने क्यों की जगदीश की हत्या
बताया जाता है कि आरोपी मनोज ने जगदीश की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह उसके बिस्तर पर सो गया था. उसने पहले उसे उठाने का कई बार प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं उठा तो उसे गुस्सा आ गया और पत्थर से जगदीश का सिर कुचल दिया. घटना के बाद वह फरार हो गया था.
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस को घटनास्थल और बिस्तर से बरामद बैनर व कुछ कागजों पर लिखावट की हैंडराइटिंग कॉमन मिली. बिस्तर में एक बैनर और कंबल था, बैनर के पीछे कुछ गालियां लिखी हुई थीं. फिर पता चला कि यह कंबल और बैनर पर मनोज नाम का व्यक्ति नींद फरमाता है और वह घटना वाले दिन आसपास कहीं नहीं मिला. फिर उसकी तलाश कर गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में उसने वारदात कबूल कर दी,जिसे पकड़कर न्यायालय पेश किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज की उम्र 28 साल है. वह पंधाना का रहने वाला बताया जाता है. आरोपी पूर्व में भी रेल में लूट, चोरी के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है.