राहुल ने पकड़ा ऐसा सुपरमैन कैच, देखकर आप भी कहेंगे वाह, कॉन्वे की आंखें फटी रह गई

मुंबई: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में धमाल मचाने बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी फील्डिंग में भी छा गए। खास तौर से विकेटकीपर केएल राहुल ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर कीवी बल्लेबाज की आंखें फटी की फटी रह गई थी। पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे ने स्विंग करती हुई गेंद पर अपना बल्ला अड़ा दिया।कॉन्वे के बैट से लगकर गेंद विकेटकीपर और पहले स्लिप के बीच से जाती हुई दिख रही थी, लेकिन राहुल ने सुपरमैन के अंदाज में हवा में गोता लगाया और अपने से 3.5 मीटर दूर की छलांग लगाते हुए गेंद को अपने दस्ताने में को समा लिया। इस तरह कॉन्वे भी राहुल के उस कैच को सिर्फ देखते ही रह गए और उल्टे पांव उन्हें वापस पवेलियन की ओर जाना पड़ा।डेवोन कॉन्वे के बाद राहुल ने रचिन रविंद्र का भी विकेट के पीछे में शानदार कैच लपकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया। ये दोनों विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खाते में आया।भारत ने बनाए 397 रनन्यूजीलैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। रोहित 47 रन बनाकर आउट हुए जबकि शुभमन गिल ने 80 रनों की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हुए।हालांकि उसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर अपने पैर जमा लिए। इस दौरान विराट ने 106 गेंद में अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी बैक टू बैक दूसरा शतक जड़कर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दहला दिया। इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।