
‘पूर्वी लद्दाख में चीन ने खुद 1993 और 96 के समझौते का उल्लंघन किया’
चीन की आपत्ति से जुड़े सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने किसी तीसरे देश को इसका ‘वीटो’ नहीं दिया है कि किसके साथ सैन्य अभ्यास करें, किसके साथ नहीं। उन्होंने कहा कि युद्धाभ्यास का द्विपक्षीय संबंधों से कुछ लेना-देना ही नहीं है। बागची ने आगे कहा, ‘लेकिन चूंकि ये चीनी पक्ष की तरफ से उठाया गया है तो मैं जोर देकर कहता हूं कि चीनी पक्ष को आत्ममंथन की जरूरत है और उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि उन्होंने खुद 1993 और 1996 के समझौते का उल्लंघन किया है।’ बागची ने कहा कि भारत जिसके साथ चाहे सैन्य अभ्यास करे, किसी तीसरे देश को उसने ऐसे मुद्दों पर कोई ‘वीटो’ नहीं दिया है।
LAC के नजदीक भारत-चीन संयुक्त अभ्यास से चिढ़ा है चीन
इससे पहले चीन ने भारत के साथ ये मुद्दा उठाया था कि एलएसी के पास अमेरिका के साथ उसका सैन्य अभ्यास 1993 और 1996 में दिल्ली और बीजिंग के बीच हुए समझौते की भावनाओं के खिलाफ है। इससे द्विपक्षीय विश्वास पैदा करने में मदद नहीं मिलेगी। दरअसल, 1993 का समझौता एलएसी पर शांति बरकरार रखने के लिए हैं। वहीं 1996 का समझौता ‘भारत-चीन सीमा इलाके’ पर दोनों पक्षों की तरफ से विश्वास बढ़ाने वाले कदमों से जुड़ा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची से जब चीन में सख्त कोरोना लॉकडाउन के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी देश की कोरोना से निपटने की रणनीति पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही दुनिया कोरोना के कहर से बाहर आएगी।