चूरू : राजस्थान के चूरू जिले से हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां जिले के सादुलपुर शहर के बस स्टैंड से रोडवेज बस चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि सादुलपुर बस स्टैंड के काउंटर नंबर -2 पर खड़ी चूरू आगार की राजस्थान परिवहन निगम की रोडवेज बस चोरी होने वाला मामला सामने आया है। शनिवार रात्रि को अज्ञात व्यक्ति की ओर से चोरी की गई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि पुलिस ने बस बरामद कर लिया।बस को पुलिस ने किया बरामदघटना की सूचना मिलते ही परिवहन निगम विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर बस की तलाश शुरू कर दी है। घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की थी। बस को ददरेवा बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया।पुलिस ने नाकाबंदी कर बरामद की बसइस मामले में आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी की गई। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस ददरेवा बस स्टैंड के नजदीक से बरामद कर आरोपी ददरेवा निवासी रमेश कुमार धाणक उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बस किस वजह से चुराई, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में पुलिस आगे की तफ्तीश कर नए खुलासे करेगी।