
देहरादून: दिल्ली से घर रुड़की जा रहे ऋषभ पंत का पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें को पीठ पर भी जख्म आए हैं। पैर और सिर में चोटें आई हैं। अब हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कार धू-धू कर जलती हुई दिखाई दे रही है।
हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार जलती रही तो वहीं दूसरी लेन से गाड़ियां गुजरती रहीं। इसी दौरान किसी ने हादसे का वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं, ऋषभ की पीठ जल गई है। पैर और सिर में चोट आई हुई है। देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है।
ऋषभ पंत की कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कार बहुत तेज गति से डिवाइडर को कैसे तोड़ते हुए आगे जाकर पलट गई। कार की स्पीड इतनी तेज दिखाई दे रही है कि पलक झपकते ही ओझल हो गई।