गोगामेड़ी की हत्या के दौरान गोली लगने से घायल सुरक्षा गार्ड की उपचार के दौरान मौत

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दौरान गोलीबारी में घायल सुरक्षा गार्ड की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, अजीत सिंह उन पीड़ितों में से एक थे जिस पर पांच दिसंबर को यहां श्याम नगर इलाके में गोगामेड़ी के आवास पर शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी और गोली लगने से वह घायल हो गए थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि अजीत का सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इलाज जारी था, जहां उन्होंने मंगलवार को दम तोड़ दिया।
गोलीबारी में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, नवीन शेखावत और अजीत सिंह समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
दोनों शूटर को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था।