नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले दिनों कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। हाल के दिनों में आईपीओ लेकर आने वाली कंपनियों के सब्सक्रिप्शन में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इन आईपीओ की लिस्टिंग शानदार रही है। शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 3 मर्चेंट बैंकरों के खिलाफ एक्शन लिया है। सेबी इन मर्चेंट बैंकरों के खिलाफ जांच कर रही है। ये आईपीओ के दौरान सब्सक्रिप्शन के डेटा को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते रहे हैं। ऐसे सभी मर्चेंट बैंकरों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। ऐसे की गड़बड़ी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के मुताबिक, पूंजी बाजार नियामक को तीन मर्चेंट बैंकर के शेयर बिक्री के दौरान अभिदान बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की गतिविधियों में शामिल होने का पता चला है। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। बुच ने कहा कि सेबी को ऐसे मामलों की भी जानकारी मिली है जहां कुछ निर्दोष लोगों के खातों का नियंत्रण लेकर शेयर बाजार में कारोबार किया जाता है। ये वे लोग होते हैं, जो नहीं चाहते कि उन्होंने जो कारोबार किया, उसका पता किसी को चले।आवेदन की संख्या बढ़ाकर दिखाना माधबी पुरी बुच ने कहा, ‘‘अधिक संख्या में अभिदान का आभास देने के लिए आईपीओ आवेदन संख्या को बढ़ाने की प्रवृत्ति भी है’’ सेबी के पास इस बारे में आंकड़े तथा सबूत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम ऐसी गतिविधयों को देख रहे हैं… जिसमें मर्चेंट बैंकर शामिल पाए गए हैं…बार-बार ऐसी गड़बडी में नाम सामने आते हैं। इसलिए निवेशकों के हित में हमें नीति की समीक्षा के साथ-साथ प्रवर्तन कार्रवाई दोनों शुरू करने की जरूरत होगी।’’ बुच की ओर से ये टिप्पणियां आईपीओ के लिए आवेदनों की संख्या में भारी उछाल के बीच आई हैं। कई कंपनियों के आईपीओ को लेकर निवेशकों की बहुत अधिक मांग देखी गई है। अधिक आवेदन आने और निवेशकों की ज्यादा मांग से आम तौर पर संबंधित कंपनी का आईपीओ निर्गम मूल्य के मुकाबले काफी बढ़त के साथ सूचीबद्ध होता है।