बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट कारखाने में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर बाजार स्थित कारखाने के परिसर से सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 22 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट के साथ कारखाने में आग लग गई। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।