Sawan 2023: हटा के गौरीशंकर मंदिर में दूल्हा वेश में विराजमान हैं भोलेनाथ, 350 वर्ष पुराना है शिवालय

हटा के गौरीशंकर मंदिर की स्थापना के पहले तकरीबन 350 वर्ष पूर्व मालगुजारी शासनकाल में हटा की मालगुजारिन हजारिन बहू ने अपने पति की स्मृति में एक चबूतरा निर्माण कराया था।