नोएडा मेट्रो में ‘मंजुलिका’ वाला वीडियो देखा? वायरल पोस्‍ट का सच भी जान लीजिए

नोएडा: एक्वा मेट्रो में यात्री चुपचाप बैठे हुए थे। इसी बीच मंजुलिका (फिल्म की एक किरदार) के गेटअप में युवती सामने आ गई। कुछ यात्री बिखरे बाल और डरावनी हरकतें करती युवती को देख घबरा गए। इसका विडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मेट्रो में सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हो गई। इसके कुछ देर बाद ऐसा ही एक और विडियो वायरल हुआ। पहले विडियो में एक युवती मंजुलिका (फिल्म की एक किरदार) के गेटअप में थी तो दूसरा विडियो मनी हाईस्ट सीरीज के गेटअप में आए एक लुटेरे का था। विडियो में दिखता है कि वह दो बैग और मास्क लगाकर पहुंचा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह दावा कर रहे थे कि मेट्रो कोच के अंदर रील बनाने वाले युवक-युवतियों के विडियो हैं। विडियो वायरल होने पर रेल कॉरपोरेशन ने भी जांच करवाने की बात कही। दोपहर बाद मेट्रो कॉरपोरेशन की तरफ से करवाई गई जांच में जो तथ्य आए वो अलग थे। कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि वायरल हुए दोनों विडियो मेट्रो कोच में हुई एक शूटिंग का हिस्सा थे।अथॉरिटी को भी जारी करनी पड़ी सफाईमेट्रो में मंजुलिका का वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि नोएडा अथॉरिटी को भी सफाई देनी पड़ी। रात 10 बजे, अथॉरिटी की मैनेजिंग डायरेक्‍टर रितु माहेश्‍वरी के आधिकारिक हैंडल से पूरी बात बताई गई। कहा गया कि यह एड 22 दिसंबर को शूट हुआ था। माहेश्‍वरी ने कहा कि वायरल हो रही क्लिप ‘मॉर्फ्ड और एडिटेड’ है। जानकारी के मुताबिक, यह शूट दिल्‍ली के एक प्रोडक्‍शन हाउस ने Boat कंपनी के लिए किया था।किराये पर मेट्रो कोच देता है नोएडा मेट्रोनोएडा मेट्रो अपनी फिल्म शूटिंग पॉलिसी के तहत मेट्रो कोच किराये पर देता है। क्रिएटिव प्रॉडक्शन नाम की एजेंसी ने 22 दिसंबर को इस शूटिंग के लिए दोपहर 12 से 5 बजे तक शूटिंग की अनुमित ली थी। इसके बदले मेट्रो कॉरपोरेशन ने एजेंसी से धनराशि भी जमा करवाई थी। नोएडा मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि मंजुलिका गेटअप वाली लड़की की हकरतों से डरकर भागते दिख रहे यात्री भी शूटिंग टीम के सदस्य थे। एनएमआरसी के जीएम मनोज वाजपेयी ने बताया कि पड़ताल करवा ली गई है। इसमें ये सामने आया है कि एक एजेंसी ने शूटिंग की मंजूरी लेकर ये शूटिंग करवाई थी। शूटिंग के दौरान ही किसी ने वीडियो बनाए जो वायरल हुए हैं।